Waqf Amendment Bill : ये मुसलमानों के हित में है... वक्फ संशोधन विधेयक पर बोलें सीएम सैनी, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
चंडीगढ़, 6 अप्रैल (भाषा)
Waqf Amendment Bill : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) कानून मुसलमानों के हित में है। सैनी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इसका (वक्फ कानून) विरोध इसलिए कर रही है क्योंकि उसे डर है कि वह इससे अपनी ‘‘आय'' खो बैठेगी।
सैनी ने पंचकूला स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘वक्फ संशोधन कानून मुसलमानों के हित में है और यह वक्फ के हित में है।''
उन्होंने कहा, ‘‘परंतु कांग्रेस को पीड़ा हो रही है, कांग्रेस की दाल रोटी बंद हो गई है।'' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस द्वारा वोट बैंक हासिल करने के लिए किए गए सभी कार्यों को खत्म करने में लगे हुए हैं।
भाजपा के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में भाजपा के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित नहीं करना चाहती, बल्कि यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वे कानून के दायरे में काम करें, ताकि उनकी संपत्ति का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार को बढ़ावा देने में किया जा सके।