मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

RIP Kuldeep Chand : सेवानिवृत्ति से पहले ही देश पर न्यौछावर हुआ वीर सपूत, शहीद सूबेदार कुलदीप चंद ने आतंकियों से लोहा लेते हुए पाई शहादत

05:56 PM Apr 12, 2025 IST
featuredImage featuredImage
एचएमआर 9 . . . . . . . . . . शहीद सूबेदार कुलदीप चंद

हमीरपुर, 12 अप्रैल (कपिल बस्सी)

Advertisement

RIP Kuldeep Chand : नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत गाहलियां के कोहलवीं गांव निवासी सूबेदार कुलदीप चंद आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। 9 पंजाब रेजीमेंट में तैनात कुलदीप चंद जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में ड्यूटी पर थे। बीते दिन आतंकियों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने तत्परता से नाकाम किया।

जवाबी कार्रवाई में वीरतापूर्वक मुकाबला करते हुए सूबेदार कुलदीप चंद गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सेना अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उनकी शहादत का समाचार जैसे ही गांव पहुंचा, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

Advertisement

कुलदीप चंद अपने पीछे 84 वर्षीय पिता रतन चंद, 75 वर्षीय माता शकुंतला देवी, पत्नी संतोष कुमारी, 18 वर्षीय बेटी दीक्षा और 14 वर्षीय पुत्र आर्यन को छोड़ गए हैं। वे इसी माह घर छुट्टी पर आने वाले थे और कुछ निर्माण कार्य करवाने की योजना भी बनाई थी। उनकी सेवानिवृत्ति फरवरी 2026 में होनी थी।

ग्राम पंचायत गाहलियां के उप-प्रधान कपिल कुमार सिंह ने बताया कि कुलदीप चंद न केवल एक बहादुर सैनिक थे, बल्कि एक मिलनसार और मेहनती इंसान भी थे। उनकी शहादत से गांव ही नहीं, पूरा जिला गर्व और दु:ख से भरा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह

सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कोहलवीं गांव का यह वीर सपूत देश के लिए अविस्मरणीय योगदान देकर अमर हो गया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवार को इस अपार दु:ख को सहने की शक्ति दें।

इसके अतिरिक्त पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सांसद अनुराग ठाकुर, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, आशीष शर्मा, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, बलदेव शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJammu and KashmirJammu and Kashmir newsKuldeep Chand martyredlatest newsPunjab RegimentRIP Kuldeep ChandSubedar Kuldeep ChandTerrorist Infiltrationदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार