Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में जल्द चुनौती देगी कांग्रेस
नई दिल्ली, 4 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Waqf Amendment Bill: कांग्रेस ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट में पार्टी द्वारा पहले भी कई विवादास्पद मुद्दों को अदालत में चुनौती देने की बात याद दिलाई और बताया कि वे अब भी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं।
उन्होंने लिखा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), 2019 को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है और वह सुनवाई में है। सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 में किए गए 2019 के संशोधनों को भी कांग्रेस ने अदालत में चुनौती दी है। इसी तरह, 2024 में निर्वाचन नियमों में किए गए संशोधनों की वैधता को लेकर भी INC सुप्रीम कोर्ट में मामला लड़ रही है।"
उन्होंने लिखा, "1991 के पूजा स्थल अधिनियम की आत्मा और भावना को बनाए रखने के लिए भी कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप किया है। अब बहुत जल्द पार्टी वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने जा रही है।"
यह भी पढ़ेंः Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक राजसभा में भी पास, पक्ष में 128 विरोध में 95 मत पड़े
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और पार्टी संविधान में निहित सिद्धांतों, प्रावधानों और परंपराओं पर नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे सभी हमलों का डटकर विरोध करती रहेगी।