मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IPL 2025 : PBKS ने KKR को 16 रनों से हराया, युजवेंद्र चहल रहे मैच के हीरो

10:50 PM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage

मुल्लांपुर, 15 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : युजवेंद्र चहल ने लय में वापसी करते हुए 28 रन पर 4 विकेट लेकर इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के कम स्कोर वाले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को 16 रन की यादगार जीत दिलाई। पंजाब किंग्स को 15.3 ओवर में 111 रनों पर रोकने के बाद, केकेआर 7 ओवर में दो विकेट पर 60 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ रहा था। इसके बाद चहल ने केकेआर के मध्य क्रम को झकझोर कर पंजाब को रोमांचक जीत दिलाई। केकेआर की टीम 15.1 ओवर में 95 रनों पर ऑल आउट हो गई। पंजाब किंग्स ने इसके साथ ही आईपीएल में सबसे छोटे स्कोर का सफलता पूर्व बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Advertisement

इससे पहले, सबसे कम स्कोर का बचाव चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 116 रन बनाकर किया था। पंजाब के लिए मार्को यानसेन ने भी 3 विकेट लिए जबकि अर्शदीप, जेवियर बार्टलेट और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली। केकेआर के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 28 गेंद में 37 रन की पारी खेलने के साथ कप्तान अजिंक्य रहाणे (17) के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम ने आखिरी 7 विकेट 23 रन के अंदर गंवा दिए। इससे पहले, पंजाब किंग्स बिना किसी नुकसान के 39 रन से 15.3 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसमें हर्षित राणा ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने 2-2 विकेट लिए।

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने की रणनीति उल्टी पड़ गई क्योंकि सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (22) और प्रभसिमरन सिंह (30) को छोड़कर उनके सभी बल्लेबाज अपने घरेलू मैदान पर संघर्ष करते दिखे। इन दोनों के अलावा केवल नेहल वढेरा (10), शशांक सिंह (18) और जेवियर बार्टलेट (11) ही दोहरे अंक में रन बना सकें।

लक्ष्य का बचाव करते हुए मार्को यानसेन ने पहले ओवर में ही नारायण (पांच) के स्टंप्स को उखाड़ दिया तो वही पंजाब के लिए पदार्पण कर रहे बार्टलेट ने क्विंटन डिकॉक (दो) को चलता किया। रघुवंशी क्रीज पर आते ही आक्रामक शॉट पर चौका लगाकर खाता खोला। उन्होंने बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए यानसेन के खिलाफ लगातार दो चौके जड़े। दूसरे छोर से कप्तान रहाणे ने बार्टलेट की गेंद को साइट स्क्रीन पर खेलकर केकेआर की पारी का पहला छक्का लगाया। इसी ओवर में रधुवंशी ने भी गेंद को दर्शकों के पास भेजने के पास आखिरी गेंद पर चौका लगाया। पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 55 रन था।

रघुवंशी ने अर्शदीप के खिलाफ एक रन लेकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। चहल ने 8वें ओवर में रहाणे को पगबाधा किया। रहाणे के लिए मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू नहीं लेना महंगा पड़ा। रिप्ले में गेंद ऑफ स्टंप के बाहर निकलती दिख रही थी। लय तलाश रहे इस अनुभवी लेग स्पिनर ने अपने अगले ओवर में रशुवंधी की पारी को बार्टलेट के हाथों कैच कराकर खत्म किया। मैक्सवेल ने वेंकटेश अय्यर (सात) को पगबाधा किया जिससे पंजाब ने 74 रन पर पांच विकेट गंवा दिए।

चहल ने 12वें ओवर में लगातार गेंदों पर रिंकू सिंह (दो) और रमनदीप सिंह (शून्य) को पवेलियन की राह दिखाकर मैच पर पंजाब का दबदबा बना दिया। हर्षित राणा भी छह गेंद में 3 रन का योगदान देकर यानसेन की गेंद को विकेटों पर खेल बैठे। आंद्रे रसेल (17) ने चहल के खिलाफ दो छक्के और चौका लगाकर टीम को 95 रन तक पहुंचाया लेकिन वैभव अरोड़ा अर्शदीप सिंह ने चलता कर पंजाब को नौवीं सफलता दिलाई। यानसेन ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर रसेल को बोल्ड कर पंजाब को यादगार जीत दिला दी।

इससे पहले पंजाब किंग्स के कुछ बल्लेबाजों ने लापरवाही भरा और खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाए। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक जड़ने वाले आर्य ने नोर्किया के खिलाफ दो चौके तो वहीं प्रभसिमरन सिंह ने अरोड़ा के खिलाफ लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर पंजाब को तेज शुरुआत दिलाई। चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए हर्षित ने पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद 3 गेंद के अंदर आर्य और कप्तान कप्तान श्रेयस अय्यर (शून्य) को चलता कर केकेआर की शानदार वापसी कराई। इन दोनों का शानदार कैच रमनदीप सिंह ने लपका। शानदार लय में चल रहे अय्यर हर्षित की गेंद को हवा में खेल बैठे और रमनदीप ने दौड़ लगाने के बाद डाइव मारकर गेंद को मैदान से कुछ इंच ऊपर से पकड़ लिया।

हर्षित की गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े

पंजाब की खराब बल्लेबाजी इसके बाद भी जारी रही और जोश इंग्लिस (दो) को चक्रवर्ती ने बोल्ड कर दिया, जिससे घरेलू टीम पांचवें ओवर में तीन विकेट गंवा चुकी थी। प्रभसिमरन पर इन विकेटों का कोई असर नहीं हुआ। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने छठे ओवर में हर्षित की गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े। वह हालांकि दो गेंद बाद ही इस गेंदबाज का तीसरा शिकार बने। उनका कैच भी रमणदीप ने ही पकड़ा। पावर प्ले में टीम 54 रन पर चार विकेट गंवा कर मुश्किल में थी और पारी को संवारने की जिम्मेदारी अनुभवी ग्लेन मैक्सवेल (सात) और वढेरा पर थी। दोनों ने दो ओवर संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन नोर्किया ने अपने दूसरे स्पैल में वढेरा को पवेलियन की राह दिखा दी। मैक्सवेल का खराब फॉर्म जारी रहा जो चक्रवर्ती का शिकार बने।

टीम ने 80 रन तक छह विकेट गंवा दिए थे और अनुभवी स्पिनर नारायण ने सुर्यांश शेडगे (4) और मार्को यानसेन (एक) को आउट कर पंजाब के लिए वापसी की राह कठिन कर दी। शशांक और बार्टलेट ने नौवें विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी के साथ टीम को 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन दोनों तीन गेंद के अंदर आउट हो गए। शशांक को अरोड़ा ने पगबाधा किया तो वही बार्टलेट के रन आउट होने से पंजाब की पारी सिमट गई।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamKolkata Knight Riderslatest newsPunjab KingsSports NewsYuzvendra Chahalआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार