‘एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम’ अभियान का वीरेंद्र कंवर ने किया शुभारंभ
शिमला, 18 अगस्त (निस)
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम अभियान के अंतर्गत आज राजकीय उच्च पाठशाला लोअर बसाल में एक पौधा रोपित किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पारिस्थितिकी में संतुलन बनाए रखने में पेड़-पौधों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधे यहां हमें ऑक्सीजन प्रदान करते है तो वहीं मृदा संरक्षण में भी सहायक होते हैं। पेड़-पौधे बरसात के दिनों में मिट्टी को बहने से रोकते है। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधों से ही प्रकृति का सौन्दर्य है। वन संपदा अपने आस-पास के वातावरण में नमी बनाए रखकर तापमान को कम करने में मददगार होते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण केवल औपचारिकता के तौर पर नहीं करना है बल्कि पौधा लगाकर उसकी देखभाल भी सुनिश्चित करनी है ताकि वह जीवित रह सके।
ऊना में रिषभ पुर्नवास केंद्र का शुभारंभ
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना में रिषभ पुर्नवास केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह नई संस्था जरूरतमंद बच्चों के लिए खोली गई है। इस पुनर्वास केंद्र में बच्चों को सेंसरी इंटेग्रेशन थैरेपी, ओरज एंड स्पीच थैरेपी, बिहेवियर मोडिफिकेशन थैरेपी, विशेष शिक्षा, काग्नेटिव डेवलपमेंट थेरेपी, योगा, डांस, ब्रेन जिन और मूवमेंट थैरेपी जैसी सेवाएं वन-टू-वन सेशन में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य विशेष बच्चों को ठीक कर उनका सर्वोत्तम विकास तेजी से करके बच्चों को मुख्य धारा के साथ जोड़ना है ताकि बच्चों में आत्मविश्वास पैदा हो सके।