विज ने थपथपाई पुलिस की पीठ
गुरुग्राम, 7 जून (हप्र)
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में लांरेस बिश्नोई गैंग के दस शूटर्स को पकड़कर सहरानीय कार्य किया है। विज आज यहां विशेष ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के उपरांत मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरी पुलिस टीम प्रशंसा पत्र उनके द्वारा भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इन शूटर्स के पकड़े जाने के मामले में हर एंगल से जांच हो रही है। शूटर्स के पास से पुलिस वर्दियां मिलना चिंताजनक बात है। शूटर्स को पकड़ने वाली टीम में डीसीपी क्राइम विजय प्रताप सिंह, एसीपी क्राइम वरुण कुमार दहिया, इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर आनंद कुमार, सबइंस्पेक्टर मनोज, सब इंस्पेक्टर धमेंद्र, सबइंस्पेक्टर हरवीर, सब इंस्पेक्टर नीरज, एएसआई ब्रिजेश कुमार, एएसआई हरवीर, हैडकांस्टेबल शक्ति सिंह, हैडकांस्टेबल राजेश कुमार, हैडकांस्टेबल कमल, हैडकांस्टेबल सुषील कुमार, हैडकांस्टेबल जोगिन्द्र सिंह, हैडकांस्टेबल श्रीभगवान और कांस्टेबल अमन व सुमित शामिल थे।