कार की टक्कर से बाइक सवार 2 मौसेरे भाइयों की गयी जान
07:37 AM Mar 16, 2025 IST
पानीपत,15 मार्च (हप्र)
मतलौडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव आदियाना रोड पर शुक्रवार देर शाम को कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो मौसेरे भाइयों की मौत हो गई। अनुप व जगदीप मौसेरे भाई हैं और वे शुक्रवार को अपने गांव महराणा में होली मनाने के बाद बाइक पर सवार होकर गांव उरलाना में अनूप के साढू के घर जा रहे थे। वे जब मतलौडा से आदियाना रोड पर पहुंचे तो एक मोड़ के पास एक कार ने उनको टक्कर मार दी, जिससे दोनो मौसेरे भाईयों की मौत हो गई। कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। मृतक अनुप के भाई कुलदीप निवासी गांव महराणा की शिकायत पर मतलौडा थाना पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।
Advertisement
Advertisement