अस्पताल में भर्ती कैदी को रोजाना घर भेजने पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित
गुरुग्राम, 31 मार्च (हप्र)
जिले के तीन पुलिसकर्मियों को आज निलंबित कर दिया गया है उन पर आरोप है कि एक कैदी को शिकायत होने पर जेल से अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन पुलिसकर्मी उसे रोजाना रात को अपने घर भेज देते थे। सोमवार को सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एस्कॉर्ट गार्ड के सिपाही पवन मोहित व धर्मवीर को निलंबित किया गया है। कार्रवाई के बाद खुलासा हुआ कि जिला जेल भोंडसी से एक कैदी रोहित 20 मार्च को सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ के लिए भर्ती किया गया था लेकिन उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने सांठगांठ कर उसे रात को उसके पास के गांव भेज दिया। पिछले तीन दिन से ऐसा ही हो रहा था। वह रात को अपने घर चला जाता और सुबह उठकर अस्पताल में आ जाता।
सुरक्षा पुलिस शाखा के एक सिपाही को जब इस बारे में जानकारी मिली तो उसने कैदी को घर पर रंगे हाथों पकड़ लिया और जिले के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।