मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यमुना में 212 पिलर लगाने का कार्य 30 जून तक होगा पूरा : डीसी

04:57 AM Apr 01, 2025 IST
पानीपत में यमुना में सीमा रेखा पर पिलर लगवाने को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते डीसी डा. वीरेंद्र कुमार दहिया। -हप्र

पानीपत, 31 मार्च (हप्र)
पानीपत में यमुना नदी के अंदर हरियाणा-यूपी सीमा रेखा पर पिलर लगाये जाने हैं ताकि दोनों प्रदेशों के किसानों के बीच सीमा रेखा को लेकर कोई विवाद न हो। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पानीपत जिला की यमुना की करीब 30 किमी लंबी दोनों प्रदेशों की सीमा रेखा पर 212 बाउंडरी पिलर लगवाये जाने हैं। बता दें कि यमुना में सीमा रेखा पर 212 बाउंडरी पिलर तो हरियाणा द्वारा और इतने ही 212 पिलर यूपी सरकार ने लगवाने हैं। हरियाणा द्वारा ओड यानि 1,3,5 आदि नंबरों के पिलर व यूपी सरकार द्वारा इवन यानि 2,4 व 6 आदि नंबरों के पिलर लगवाये जाने हैं। इनके अलावा साइड में 5 रेफरेंस व 90 सब रेफरेंस पिलर भी लगाये जाने हैं।

Advertisement

हरियाणा द्वारा पानीपत जिला में इन पिलरों के लगाने का करीब 5 करोड़ रुपये का टेंडर खुल चुका है और उसको टीएसी से अप्रूवल के लिये पीडब्ल्यूडी मुख्यालय भेजा गया था। वहां से टीएसी की मंजूरी मिल चुकी है।

पिलर लगाने को लेकर सोमवार को उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि जिले में 212 बाउंडरी पिलर लगने हैं। इनकी टैंडर प्रक्रिया जारी है। उपायुक्त ने दावा किया कि 30 जून तक पिलर लगाने का संभवत: काम पूरा हो जाएगा। उपायुक्त ने पिलर लगाने को लेकर सोमवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और जितना भी जल्द से जल्द हो सके, इन पिलरों को लगवाने के निर्देश दिये गये हैं।

Advertisement

इस मौके पर एसपी लोकेन्द्र सिंह, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता सवित पान्नु, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि हरियाणा की वित्तायुक्त डॉ. सुमित्रा मिश्रा ने सोमवार को ही यमुना में सीमा रेखा पर बाउंडरी पिलर लगवाने को लेकर पानीपत प्रशासन के साथ वीडियो कानफ्रेंसिंग से पिलर लगने के कार्य की सारी जानकारी ली गई।

Advertisement