मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वादे पूरे करने का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने : सुनील सांगवान

06:55 AM Apr 04, 2025 IST
चरखी दादरी के गांव पैंतावास कलां में बृहस्पतिवार को ग्रामीण सभा संबोधित करते विधायक सुनील सांगवान।-हप्र

चरखी दादरी, 3 अप्रैल (हप्र)
दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि चुनाव के समय जो अपना संकल्प पत्र के साथ वादे किये थे, उनमें अधिकांश वादे पूरा करने पर सरकार द्वारा धरातल पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर इसलिए पहुंचे हैं कि जो वादा किया, उसे निभाना मेरा धर्म है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में दादरी हलका प्रदेश का विकास के मामले में अग्रणी बनेगा। विधायक सुनील सांगवान ने अपने धन्यवादी दौरा के दौरान बृहस्पतिवार को गांव अखत्यापुरा, पैंतावास कलां, पैंतावास खुर्द, भीड़ भैरवी व भैरवी में ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश की नायब सैनी सरकार द्वारा पूरे हरियाणा में विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है। नायब सरकार के पहले ही बजट में लोगों से किये वादों में अधिकांश को सरकार द्वारा मंजूरी दी है। सांगवान ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उनको विधानसभा में भेजा, उसी विश्वास पर वे पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे। अपने पिता दिवंगत सतपाल सांगवान के दादरी को बेहतर हलका बनाने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। साथ ही विधायक सुनील सांगवान ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों के विश्वास व सिर पर रखी पगड़ी को कभी झुकने नहीं दिया जाएगा। जनसेवा के माध्यम से दादरी में विकास के नये आयाम स्थापित किये जाएंगे।

Advertisement

Advertisement