महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं को नवनिर्वाचित प्रतिनिधि आगे बढ़ाएं
हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 3 जुलाई
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने वैश्य समाज के नवनिर्वाचित नगर पालिकाओं के चेयरमैन एवं पार्षदों का आह्वान करते हुए कहा कि वे महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं को समाज में आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि हिसार में महाराजा अग्रसेन के नाम से अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जायेगा, जो समाज के लिए गौरव की बात है। वहीं महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा जिला स्तर पर भी बाइक रैली निकालकर यह जयंती मनाई जायेगी।
डॉ. कमल गुप्ता हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा स्थानीय नगर निकायों के चुनाव में नवनिर्वाचित चेयरमैन व पार्षदों के अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। डॉ. गुप्ता ने कहा कि सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने वार्डों में वैश्य समाज की छवि को अच्छा बनाएं। प्रत्येक शहर में महाराजा अग्रसेन के चौक, मार्ग व मंदिरों के निर्माण में भी भूमिका निभाएं।
हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि समाज के युवा राजनीति में सक्रिय भाग लें ताकि समाज राजनैतिक रूप से सक्रिय हो सके। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में महाराजा अग्रसेन की पीठ स्थापित की गई है, जहां पर उनकी शिक्षाओं व सिद्धांतों पर शोध किया जायेगा।
इस अवसर पर रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल, करनाल की मेयर रेणू बाला गुप्ता, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, कैथल से पार्टी पदाधिकारी सुरेश गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
हमें सांसद, विधायक, सीएम भी अग्रवाल चाहिए : कविता जैन
कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं पूर्व शहरी निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि वैश्य समाज की भागीदारी राजनीति में बेहद कम है और वे चाहती हैं कि अग्रवाल समाज के लोगों की हिस्सेदारी बढ़े। उन्होंने कहा कि विधायक, सांसद, राज्यसभा सांसद, यहां तक कि प्रदेश का मुख्यमंत्री भी अग्रवाल समाज से होना चाहिए। पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने एक रुपया-एक ईंट की शुरुआत की थी ताकि गरीब व्यक्ति को अपना व्यवसाय करने में आसानी हो। उन्होंने समाज का आह्वान किया कि वह संगठित होकर आगे बढ़े। समाज की लड़कियों व महिलाओं को आगे बढ़ने के और ज्यादा अवसर प्रदान किये जाएं।