कहासुनी की रंजिश के चलते वारदात को दिया था अंजाम
पानीपत, 21 मार्च (हप्र)
नूरवाला की जसबीर कॉलोनी में दो दोस्तों नीरज व सूरज की चाकू से गोदकर हत्या के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को शुक्रवार को चौटाला रोड पर सेक्टर-29 कट से गिरफ्तार किया है।
उनकी पहचान गौरव उर्फ जलेबी व हरदीप उर्फ हैप्पी निवासी जसबीर कॉलोनी के रूप में हुई। एसपी लोकेंद्र सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में प्रेस वार्ता में बताया कि डबल मर्डर के आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को चौटाला रोड से काबू किया। पूछताछ में दोनों ने कहासुनी की रंजिश में हत्या को अंजाम देना स्वीकारा।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उनकी 25 दिन पहले किसी बात को लेकर कॉलोनी निवासी सूरज, नीरज व इनके साथियों से कहासुनी हुई थी। होली के दिन भी उनकी कहासुनी हो गई। दोनों ने इसी रंजिश में हत्या की साजिश रची। उन्होंने बताया कि 18 मार्च की रात सूरज व नीरज कॉलोनी में एक खाली प्लाट में बैठे हुए थे। इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी चाकू लेकर वहा पहुंचे और नीरज व सूरज पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर मौके से भाग गए। इस मामले में तहसील कैंप थाना पुलिस ने नीरज के पिता विनोद की शिकायत पर 12 युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।