मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब में नहीं रुकेंगी हिमाचल की 600 बसें

06:00 AM Mar 23, 2025 IST
featuredImage featuredImage
अमृतसर में एचआरटीसी की खड़ी 4 बसों में की गई तोड़फोड़। -प्रेट्र

शिमला, 22 मार्च (हप्र)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंजाब में हिमाचल की बसों पर हुए हमलों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को शिमला में कहा कि जब तक बसों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, तब तक हिमाचल की 600 बसें पंजाब में नहीं रुकेंगी। पंजाब के बस अड्डों में भी पार्क नहीं होंगी। अग्निहोत्री ने कहा कि यात्रियों, ड्राइवरों और कंडक्टरों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हिमाचल के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी से बात की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी पंजाब सीएम से दोबारा बातचीत की। अब मामले को केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाया जाएगा। जरूरत पड़ी तो सरकार कुछ रूट सस्पेंड भी करेगी। कुछ बसों को पंजाब बाॅर्डर तक ही चलाया जाएगा। डिप्टी सीएम ने विधानसभा में कहा कि अमृतसर में बीती रात एचआरटीसी की खड़ी 4 बसों में तोड़फोड़ की और विवादित पोस्टर लगाए गए। पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। इससे पहले भी खरड़ सहित कुछ अन्य स्थानों पर प्रदेश की बसों को निशाना बनाने के प्रयास हुए हैं।

अमृतसर में 4 बस क्षतिग्रस्त, खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे

अमृतसर (एजेंसी) : बस स्टैंड पर शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एचआरटीसी की 4 बसों के विंडशील्ड तोड़ दिए। पुलिस के अनुसार बसों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लिखे मिले। घटना के समय बस कोई मौजूद नहीं था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले मोहाली के खरड़ में भी 2 अज्ञात लोगों ने एचआरटीसी की एक बस की विंडशील्ड और कुछ खिड़कियां क्षतिग्रस्त कर दी थीं। गौर हो कि हाल ही में हिमाचल में कुछ स्थानीय लोगों ने पंजाब के युवकों के की बाइकों से आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के झंडे उतारे थे जिसके बाद ये विवाद पैदा हो गया था। अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए दल खालसा और सिख यूथ ऑफ पंजाब के कार्यकर्ताओं ने होशियारपुर में एचआरटीसी बसों के साथ-साथ कुछ निजी बसों पर भी भिंडरावाले की तस्वीर चिपका दी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news