Haryana News : नरवाना में सड़क हादसे में घायल हुए 11 लोग तो अज्ञात व्यक्ति के शव से मचा हड़कंप
नरवाना, 24 मार्च (नरेन्द्र जेठी)
Haryana News : नरवाना में इंडस्ट्रियल एरिया के पास दिल्ली-पटियाला हाईवे पर सोमवार को एक सडक़ र्दुघटना हो गई जिसमें 11 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बस रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही कि बस ने मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को हटाया गया। दुर्घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ड्राइवर ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर को समय रहते नहीं देखा। टक्कर में ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर चालक और बस में सवार 10 यात्री घायल हुए।
कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को नजदीकी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, ट्रैक्टर ड्राइवर की स्थिति चिंताजनक है। कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
नरवाना के चमेला कॉलोनी में मिला एक अज्ञात युवक का शव
वहीं, दूसरी ओर नरवाना के चमेला कॉलोनी में सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला। जिससे कालोनी के लोगों में हडकंप मच गया। वहीं स्थानीय लोगों ने खाली प्लॉट में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नाभिक अस्पताल के शवगृह में भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा।
रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट होगा कि शव पर कोई चोट के निशान हैं या नहीं। पुलिस टीम स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। इससे युवक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाया जा सकेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को युवक के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे।