Share Market News: सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी लौटी
मुंबई, 27 मार्च (भाषा)
Share Market News: घेरलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई, जबकि पिछले सत्र में इनमें भारी गिरावट आई थी।
विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लिवाली से शेयर बाजार में सुधार को समर्थन मिला। बीएसई सेंसेक्स कमजोर शुरुआत के बाद शुरुआती कारोबार में 202.83 अंक चढ़कर 77,491.33 अंक पर पहुंच गया।
एनएसई का निफ्टी 48.65 अंक की बढ़त के साथ 23,535.50 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल लार्सन एंड टूब्रो, जोमैटो, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाइटन, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सर्वाधिक लाभ में रहे।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में पांच प्रतिशत की गिरावट आई। सन फार्मा, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,240.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।