ओडिशा में पटरी से उतरी बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस
04:09 AM Mar 31, 2025 IST
कटक के निकट रविवार को बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे कर्मचारी।-प्रेट्र
कटक, 30 मार्च (एजेंसी)ओडिशा के कटक जिले में रविवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे सुबह 11:54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए। बचाव अभियान की निगरानी कर रहे कटक के जिलाधिकारी दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने कहा कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
Advertisement
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण कुछ यात्री बीमार भी पड़ गए। उनका दुर्घटनास्थल पर बनाए गए अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में इलाज किया गया। दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हुए कुछ लोगों को भी प्राथमिक उपचार दिया गया। एससीबी एमसीएच के प्रशासनिक अधिकारी सुभाष चंद्र रे ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति मारा गया है। सात घायलों में तीन पुरुष और चार महिलाएं हैं। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने घायलों को सहायता सुनिश्चित करने व जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने को कहा। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने भी हादसे पर चिंता व्यक्त की है।
Advertisement
Advertisement