Road Accident In Haryana : गांव बैंसी में कार व ट्रक की भीषण टक्कर, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन की मौत; CM ने जताया शोक
रोहतक, 22 मार्च।
Road Accident In Haryana : हरियाणा में माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल की गांव बैंसी के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया।
कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
बताया जा रहा है कि चेयरमैन गोहाना से महम की तरफ जा रहे थे। जब वह गांव बैंसी के पास पहुंचे तो उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
चेयरमैन की मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
बताया जा रहा है कि गाड़ी में चेयरमैन अकेले थे। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवा कर पीजीआई में रखवा दिया। चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया।
एक सच्चे कार्यकर्ता व निष्टावान सिपाही को खो दिया
उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक सच्चे कार्यकर्ता व निष्टावान सिपाही को खो दिया। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। हर कोई इस खबर से दुखी है।