मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टेरर फंडिंग : ईडी ने हिजबुल आतंकियों के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र

07:04 AM Jan 28, 2024 IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (एजेंसी)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कश्मीर में आतंक के वित्तपोषण (टेरर फंडिंग) से जुड़े धन शोधन मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है और इसमें हिजबुल मुजाहिदीन के कुछ आतंकवादियों का नाम शामिल है। संघीय एजेंसी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि आरोपपत्र पीएमएलए अदालत के समक्ष दायर किया गया था। नामित आरोपियों में मुदस्सिर अहमद शेख, मुश्ताक अहमद काम्बे और मोहम्मद इकबाल खान शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि अदालत ने मुकदमा शुरू करने के लिए आरोपियों को नोटिस जारी किया है। ईडी का धन शोधन मामला जुलाई 2015 में मुदस्सिर अहमद शेख, मुश्ताक अहमद काम्बे, मोहम्मद इकबाल खान, मो. अब्बास शेख और तौसीफ अहमद शेख के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस (कुलगाम जिला) की प्राथमिकी से जुड़ा है।

Advertisement

Advertisement

Related News