मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हाथ से बनी वस्तुओं को लेकर लगाया स्वदेशी बाजार

08:38 AM Oct 28, 2024 IST
रादौर में रविवार को स्वदेशी बाजार का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के पुत्र एवं भाजपा नेता नेपाल राणा। -निस

रादौर, 27 अक्तूबर (निस)
हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से दीपावली के अवसर पर शहर के पुराने बस स्टैंड पर स्वयं सहायता समूह द्वारा हाथ से बनी हुई वस्तुओं को लेकर स्वदेशी बाजार लगाया गया है जिसका शुभारंभ कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के बेटे वरिष्ठ भाजपा नेता नेपाल राणा ने व समाजसेवी धनपत सैनी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर नेपाल राणा व धनपत सैनी ने स्वदेशी बाजार का निरीक्षण किया व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा हाथ से बनाए गए सामान का निरीक्षण किया। नेपाल राणा व धनपत सैनी ने स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाई गई वस्तुओं की भरपूर प्रशंसा की। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि उनके पास हस्तनिर्मित वस्तुएं बेचने के लिए कोई स्थान नहीं है। जहां से वह महिलाओं द्वारा बनाए गए सामान की बिक्री कर सके, जिस पर नेपाल सिंह राणा ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि महिलाओं की मांग को जल्द पूरा करवाया जायेगा। इस अवसर पर नेपाल सिंह राणा, धनपत सैनी, विपिन चमरौडी, प्रदीप आर्य, आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं इंदु, रिम्पी, मीना, अनु देवी, किरण, प्रवेश, सीमा, जुलैखा, सुमन मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement