मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने बनाये सुंदर मॉडल

08:40 AM Sep 06, 2023 IST
करनाल स्थित गुरु नानक खालसा कॉलेज में मंगलवार को शिक्षक दिवस मनाते हुए प्राचार्य व टीचर्स। -हप्र

करनाल (हप्र) : गुरु नानक खालसा कॉलेज में फाइन आर्ट क्लब एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस अनूठे एवं रचनात्मक तरीके से मनाया। कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी होनहार एवं बेहद प्रतिभाशाली हैं। प्राचार्य ने बताया कि फाइन आर्ट क्लब के विद्यार्थी नवनीत कौर, रवि, संतोष आदि विद्यार्थियों ने डा. सोनिया वधावन के निर्देशन में शिक्षक दिवस पर एक सुंदर मॉडल बनाया। इसमें विद्यार्थियों ने पुस्तकों के साथ-साथ शिक्षा और शिक्षक के महत्व पर अपने विचार लिखे। कॉलेज के पूरे स्टाफ ने प्राचार्य के साथ मिलकर शिक्षक दिवस मनाया और गुरु शिष्य परपंरा को जीवंत करते हुए सभी को बधाई दी। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने डा. कृष्ण अरोड़ा के निर्देशन में, हिंदी विभाग ने डा. बीर सिंह के निर्देशन में, अंग्रेजी विभाग ने डा. देवी भूषण के निर्देशन में शिक्षक दिवस मनाया और विद्यार्थियों ने विभिन्न आयोजन कर सभी प्राध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो. चेष्टा अरोड़ा, प्रो. जतिन्दरपाल, प्रो. प्रीतपाल, डा. बलजीत, डा. प्रवीण, पो. अमरजीत कौर, प्रो. अंजू चौधरी, प्रो. प्रदीप कुमार एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने प्राचार्य, स्टाफ को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Advertisement