कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई : योगेंद्र राणा
करनाल, 7 अप्रैल (हप्र)
नगरपालिका असंध में बजट की मीटिंग सोमवार को दोबारा हुई। नवनियुक्त प्रधान सुनीता रानी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक योगेंद्र राणा ने शिरकत की। बैठक के दौरान बजट पर गहनता से चर्चा की गई, जिसमें कुछ खामियां भी मिली। इसको लेकर विधायक योगेंद्र राणा ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि बजट को लेकर अधिकारी किसी प्रकार की कोताही न बरतें। अगर कोई शिकायत मिली तो किसी को बख्शा नहीं जायेगा।
शहर में गलियों, नालियों, वैध कॉलोनी में कार्य करने, शहर में सीसीटीवी कैमरों की खामियां, विकास कार्यों, स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए 13 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया गया। अधिकारियों ने शहर के पुराने अधूरे पड़े कार्यों को लेकर बजट पर चर्चा की। विधायक योगेंद्र राणा ने जब अधिकारियों से सभी कामों और ठेकेदारों से बारे में जानकारी मांगी तो अधिकारी कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं ले पाए। इसको लेकर विधायक ने अधिकारियों को काम में पारदर्शिता लाने की नसीहत दे डाली और फटकार लगाते हुए कहा हर काम की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।
हर पार्षद को दो-दो काम करवाने पर बनी सहमति
13 करोड़ रुपये के बजट में सालवन चौक पर बन रहा कॉम्प्लेक्स अधूरा पड़ा हुआ था, जिसको लेकर अब 50 लाख रुपये का टेंडर तैयार किया गया है। वह हर एक पार्षद को उसके वार्ड के दो-दो काम प्राथमिकता के साथ करवाने की अनुमति दी गई है। काम में पारदर्शिता लाने के लिए पार्षदों और अधिकारियों के साथ साथ आम नागरिक को भी जिम्मेदारी दिखानी होगी।
इस अवसर पर नपा चेयरमैन सुनीता रानी, नपा सचिव प्रदीप जैन, नपा अभियंता अशोक कुमार, पार्षद सीमांत शर्मा, जगदीश गुप्ता, मेजर सिंह, राजेंद्र ढींगड़ा, रजनी गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।