निगमायुक्त और सफाई कर्मियों की बैठक के बाद हड़ताल खत्म
गुरुग्राम, 6 जून (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त पीसी मीणा के साथ मंगलवार को सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई, जिसमें पिछले काफी दिनोंं से चली आ रही हड़ताल को समाप्त करने की सहमति बनी। यूनियन प्रतिनिधियों ने अगले तीन दिन में शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने का वायदा किया। बैठक में निगमायुक्त ने कर्मचारियों की सूचीबद्ध मांगों को ध्यानपूर्वक सुना तथा निगम के स्तर पर समाधान होने वाली मांगों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन मांगों पर निर्णय सरकार के स्तर पर है, उनके बारे में वे उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे। बैठक में 2019 की पॉलिसी के तहत वंचित रहे कर्मचारियों को निगम रोल पर करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार, लेखा शाखा के अधिकारी, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक तथा यूनियन के एक प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। यह कमेटी वंचित रहे कर्मचारियों को निगम रोल पर करने की प्रक्रिया करेगी।
इसके अलावा, पक्के हाजरी स्थान पीने के पानी व शौचालय की व्यवस्था सहित बनाने, सफाई संसाधन एवं सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने, मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को देय लाभ 15 दिन के भीतर देने, प्रत्येक 6 माह में कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच करवाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निगमायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से संबंधित मामलों के बारे में निगमायुक्त ने कहा कि वे जल्द ही पीएफ कमिश्नर के साथ बैठक करेंगे, जिसमें संबंधित अधिकारीगण तथा यूनियन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।