मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सर्कल कबड्डी में सोथा और खरड़-अलीपुर की टीम विजेता

01:39 AM Apr 02, 2025 IST
हिसार में मंगलवार को विजेता टीम। -हप्र

हिसार, 1 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

गांव खरड़ अलीपुर में लड़कियों की ऑल ओपन सीनियर, जूनियर सर्कल कबड्डी चैंपियनशिप का समापन हुआ। प्रतियोगिता के आयोजक महेश मास्टर ने बताया कि इस खेल मेले में हरियाणा और पंजाब से लगभग 36 टीमों ने भाग लिया।
सीनियर वर्ग में सोथा की टीम ने मतलोड़ा को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में खरड़ अलीपुर की टीम ने लकड़वाली पंजाब को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के रूप में संजना सातरोड व कृष्ण सातरोड ने लड़कियों के खेलों को बढ़ावा देने की बात कही। इस मौके पर अलीपुर से सरपंच सुभाष चंद्र, किसान नेता कुलदीप, सोनी पूर्व सरपंच, मास्टर पवन शर्मा, सुरेश मास्टर, सुरेश प्रधान, सुखबीर, दारा, साहिल शर्मा, विनोद सहरावत, सोमबीर सूबेदार, सूरजकिरण पहलवान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
circle kabaddiKharar-Alipur teamगांव खरड़ अलीपुरजूनियर सर्कल कबड्डी चैंपियनशिपदैनिक ट्रिब्यून

Related News