मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बस अड्डों पर लगेंगे सोलर पैनल, वाहन चार्जिंग स्टेशन : अनिल विज

07:50 AM Apr 06, 2025 IST

अम्बाला, 5 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक-2025 का विरोध दो तरह के लोग कर रहे हैं, एक जिन्होंने जमीनें दबा रखी हैं और दूसरा जिन्हें समझ नहीं है कि आखिर कानून में बदलाव क्या हुआ है।
विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। असदुद्दीन ओवैसी द्वारा विधेयक पर सवाल उठाने की बात पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ओवैसी भाईजान अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। यह विधेयक संसद में कानून के हिसाब से पारित हुआ है। सभी कानून लोकसभा बनाती है, जिसमें सभी को बोलने का अवसर दिया जाता है। इसे न मानना भी संसद की अवमानना है।
हरियाणा में बस अड्डों पर सोलर पावर लगाने के निर्देश परिवहन मंत्री ने दिए हैं। उन्होंने कहा सोलर पैनल लगाने के लिए कहा गया है, ताकि हम बिजली का उत्पदान भी कर सकें। इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल बढ़ रहा है, इसके लिए बस अड्डों पर चार्जिंग स्टेशन भी होने चाहिए। अम्बाला कैंट में बस स्टैंड पर भी ऐसा चार्जिंग स्टेशन बनेगा।

Advertisement

ममता सरकार का इलाज जनता करेगी

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के संरक्षण में अपराध बढ़ रहा है। अब इसका इलाज वहां की जनता करेगी, जब भी चुनाव होंगे ममता बनर्जी को ऐसे ही उखाड़कर फैंकेगी जैसे केजरीवाल को उखाड़कर फेंका गया था।

अम्बाला छावनी में कॉलेज, स्कूल की मरम्मत होगी

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी के सरकारी कालेज में जल्द ही नवीनीकरण होगा। यह कालेज उन्होंने बनवाया था और आज यहां से पढ़कर बच्चे उच्च पदों पर कार्यरत हैं। इसी प्रकार उन्होंने रामबाग व बीसी बाजार स्कूलों में मरम्मत के लिए 50-50 लाख रुपये अपने स्वैच्छिक कोष से दिए हैं।

Advertisement

Advertisement