मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक किलो 400 ग्राम चरस तस्करी का आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार

09:20 AM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage
प्रतीकात्मक चित्र

पानीपत, 14 अप्रैल (हप्र)
एसपी लोकेंद्र सिंह के मागर्दर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने 1 किलो 400 ग्राम चरस तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के भुंतर से काबू किया है।
आरोपी की पहचान रोहित उर्फ रवि निवासी टरवाई मंडी, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी एसआई संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने बीते बृहस्पतिवार को टोल प्लाजा के पास महिंद्रा टीयूवी गाड़ी सवार चार नशा तस्करों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था।
आरोपियों के पास गाड़ी से 1 किलो 400 ग्राम चरस मादक पदार्थ बरामद हुआ था। आरोपी नशा तस्करों की पहचान जगदीश निवासी टीकरी, पूर्णचंद उर्फ पंक्कू निवासी नाडी, भूपेंद्र निवासी चवाड़ी व गनदीप उर्फ गगन निवासी बटानंद, मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई थी। पूछताछ में चारों आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि वह एक साथ मिलकर शार्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए वह चरस हिमाचल प्रदेश के मंडी के टरवाई गांव निवासी रोहित उर्फ रवि से कम कीमत पर खरीदकर महिंद्रा टीयूवी गाड़ी में सवार होकर पानीपत व दिल्ली में तस्करी करने के लिए आए थे।
पुलिस टीम ने नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपी पूर्णचंद उर्फ पक्कू को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दबिश देकर रविवार को नशा सप्लायर आरोपी रोहित उर्फ रवि को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के भुंतर से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने उक्त  चरस चारों आरोपियों को बेचना स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी पूर्णचंद उर्फ पक्कू की सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर और आरोपी रोहित उर्फ रवि को भी न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया।

Advertisement

Advertisement