महावीर दल अस्पताल में आयुष्मान कार्ड योजना से गरीबों को होगा लाभ
गुहला चीका, 14 अप्रैल (निस)
कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस सोमवार को महावीर दल अस्पताल पहुंचे और संस्था के नवनियुक्त प्रधान सोमप्रकाश जिंदल को उनकी जीत की बधाई दी। इस दौरान विधायक देवेंद्र हंस ने प्रधान सोमप्रकाश से महावीर दल अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। प्रधान सोमप्रकाश जिंदल ने बताया कि महावीर दल अस्पताल में हर रोज बड़ी संख्या में लोगों का बहुत ही कम लागत पर इलाज किया जाता है। सोमप्रकाश ने विधायक से महावीर दल में आयुष्मान कार्ड योजना लागू करवाने की मांग रखी। जिंदल ने बताया कि उन्होंने 2021 से 2023 के अपने कार्यकाल में अस्पताल के अंदर आईसीयू, अल्ट्रासांउड, डायलासिस जैसी कई आधुनिक सुविधाएं लोगों के सहयोग से शुरू की थी लेकिन अब ये सभी सुविधाएं बंद पड़ी हैं। जल्द ही डाक्टरों की व्यवस्था कर इन्हें फिर से शुरू किया जाएगा। कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने महावीर दल की प्रशंसा की और कहा कि यह संस्था बेहतरीन काम कर रही है और वे यहां पर और अधिक सुविधाएं दिलवाने के लिए प्रयास करेंगे। इस मौके पर उनके साथ पूर्ण सैनी, नरेंद्र शर्मा, नारायणदत्त शर्मा, विपिन्न शर्मा, प्रवीन, नरेश मित्तल और विनोद कुमार मौजूद रहे।