मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सप्तम कालरात्रि

06:43 AM Apr 04, 2025 IST

नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि का पूजन किया जाता है। मां का स्वरूप भले ही अत्यंत भयानक है, लेकिन यह सदैव शुभ फल देने वाली हैं। इसी कारण इनको ‘शुभंकरी’ नाम से भी जाना जाता है। मां कालरात्रि दुष्टों से अपने भक्तों को बचाती हैं। ग्रह-बाधाओं को भी दूर करती हैं। भक्त इनकी उपासना इस श्लोक द्वारा करते हैं
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता। लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥ वामपादोल्ल सल्लोहलता कण्टकभूषणा।
वर्धन्मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥

Advertisement

Advertisement