Panchang 7 April 2025: कामदा एकादशी कल, तुलसी पूजन से दूर होगी आर्थिक तंगी
चंडीगढ़, 7 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Kamada Ekadashi: चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी के रूप में मनाया जाता है। पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक एकादशी तिथि 7 अप्रैल रात्रि 8 बजे प्रारंभ होगी और 8 अप्रैल रात 9:12 बजे तक रहेगी। उदया तिथि को महत्व देने की परंपरा के अनुसार व्रत 8 अप्रैल को किया जाएगा।
धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही तुलसी पूजन का भी विशेष महत्व होता है। आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए प्रातः स्नान कर तुलसी के पौधे में कच्चे दूध से अर्घ्य दें, दीपक जलाएं और तुलसी की आरती करें। इस दौरान "ॐ तुलस्यै नमः" मंत्र का जप करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
Panchang 7 April 2025: राष्ट्रीय मिति चैत्र 17, शक संवत 1947
विक्रम संवत 2082
तिथि चैत्र शुक्ल दशमी (रात्रि 08:01 तक), उपरांत एकादशी
वार सोमवार
सौर मिति चैत्र मास प्रविष्टे 25
अंग्रेजी तारीख 07 अप्रैल 2025 ई॰
सूर्य स्थिति उत्तरायण, उत्तर गोल
ऋतु वसन्त ऋतु
राहुकाल प्रातः 07:30 से 09:00 बजे तक
नक्षत्र पुष्य प्रातः 06:25 तक उपरांत आश्लेषा
योग धृतिमान सायं 06:19 तक उपरांत शूल
विजय मुहूर्त दोपहर 02:30 से 03:20 बजे तक
निशीथ काल रात्रि 12:00 से 12:46 बजे तक
गोधूलि बेला शाम 06:41 से 07:04 बजे तक
करण तैतिल प्रातः 07:43 तक उपरांत वणिज
चन्द्र राशि कर्क
डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।