मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चारोें मनोनीत पार्षदों को एसडीएम ने दिलाई शपथ

07:07 AM Apr 04, 2025 IST
नालागढ़ परिषद में चारों मनोनीत पार्षद विधायक हरदीप बावा के साथ ।

बीबीएन, 3 अप्रैल (निस )
नालागढ़ परिषद में मनोनीत हुए चार पार्षदों को नप परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम नालागढ़ राजकुमार ने इन्हें पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई है। इस अवसर पर विधायक हरदीप बावा, नप उपाध्यक्ष तारा अवस्थी, पार्षद अमरिंदर भिंडर, संजीव भारद्वाज, अल्का वर्मा, महेश गौतम, चंद्रशेखर अवस्थी, शशि कौशल, आशिमा जैन, उजागर चौधरी, हुस्न ठाकुर आदि उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार नगर परिषद नालागढ़ में प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक वार्ड नंबर 4 से नीना राणा, वार्ड नंबर 1 से रोहित आलम, वार्ड नंबर 8 से मनीष राजदेव तथा वार्ड नंबर 6 से हर्ष लता को मनोनीत पार्षद बनाया गया है, जिनका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।
विधायक हरदीप बावा ने कहा कि परिषद क्षेत्र का दायरा बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा इसके साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र को न छेड़ते हुए नजदीकी विकसित कलोनियों को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे परिषद का जहां एरिया बढ़ेगा, वहीं आय में भी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया नप चुनाव से पहले पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत में परिषद के चुनाव होने तय हैं, जिसके चलते यह कार्यवाई जल्द पूरी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में वार्डों की संख्या और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर वह जल्द ही सरकार से बात करेंगे।

Advertisement

Advertisement