मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Saif Ali Khan Attack : 'रातोंरात बदल सकती है जिंदगी ...' पिता सैफ पर हुए अटैक से सारा अली खान को मिली यह सीख

01:23 PM Mar 27, 2025 IST
featuredImage featuredImage

नई दिल्ली, 27 मार्च (भाषा)

Advertisement

Saif Ali Khan Attack : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने बुधवार को कहा कि पिता सैफ अली खान पर चाकू से हुआ हमला ‘बहुत गंभीर' हो सकता था और इस घटना ने उन्हें जीवन की अनिश्चितता का एहसास कराया है।

सैफ (54) पर 16 जनवरी की सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर हमला हुआ था। हमलावर ने सैफ पर चाकू से छह वार किये थे और आरोपी को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सैफ को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और लीलावती अस्पताल में उनकी रीढ़ की हड्डी व प्लास्टिक सर्जरी की गई।

Advertisement

बता दें कि सैफ को 21 जनवरी को छुट्टी दे दी गई। सारा ने ‘एनडीटीवी' के युवा कार्यक्रम में इस घटना के बारे में खुलकर बात की और कहा कि पूरा परिवार आभारी महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा, “और भी बुरा हो सकता था। मैं बहुत आभारी हूं कि सब कुछ ठीक है। यह हमें हमारे जीवन की कीमत बताता है। हम सभी मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के बारे में बात करते हैं। अपने जीवन के लिए आभारी होना बहुत महत्वपूर्ण है। और ऐसे क्षण आपको इसका एहसास कराते हैं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या इस घटना ने परिवार को करीब ला दिया, जिसपर सारा ने कहा कि उनके अपने पिता के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। सारा ने कहा कि उतार-चढ़ाव को सहजता से स्वीकार करना इस पूरी घटना से मिली एक और सीख है।

उन्होंने कहा, “यह आपको एहसास दिलाता है कि आप जिन चीजों के पीछे भागते हैं, वे सिर्फ क्षण भर की हैं। इससे मुझे यह एहसास नहीं हुआ कि मैं अपने पिता से प्यार करती हूं, मैं यह बात 29 वर्ष से जानती हूं। इससे मुझे एहसास हुआ कि जिंदगी रातों-रात बदल सकती है। इसलिए हर दिन का हर सेकंड जश्न मनाने का हकदार है। इसने मुझे बस होने के महत्व का एहसास कराया।”

Advertisement
Tags :
attack on saif ali khanBollywood NewsEntertainment NewsHindi NewsKareena Kapoorsaif ali khansaif ali khan attack casesaif ali khan residenceSaif Ali Khan StabbedSara Ali Khanकरीना कपूरसैफ अली खानहिंदी समाचार