Punjab Politics : दिल्ली में हार के बाद AAP हुई सजग, संगठन में किए कई बड़े बदलाव
नई दिल्ली, 21 मार्च (भाषा)
Punjab Politics : दिल्ली में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने संगठन में कई बड़े बदलाव किए हैं। पार्टी ने अपनी रणनीतियों को सुधारने और आने वाले चुनावों के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत करने के उद्देश्य से यह कदम उठाए हैं। पार्टी के भीतर कुछ उच्च स्तरीय पदों पर बदलाव किए गए हैं, और कई पुराने नेताओं को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
पिछले महीने विधानसभा चुनाव में अपने गढ़ दिल्ली में हार जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को संगठनात्मक फेरबदल की घोषणा करते हुए पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को अपनी दिल्ली इकाई का नया अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब के पार्टी मामलों का प्रभारी नियुक्त किया।
भारद्वाज ने गोपाल राय का स्थान लिया है, जबकि सिसोदिया ने पंजाब का प्रभार संभाला है। पंजाब देश का एकमात्र राज्य है जहां वर्तमान में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में है। ये निर्णय आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के दौरान लिए गए।
बदलावों की घोषणा करते हुए आप महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि गोपाल राय को गुजरात का प्रभार दिया गया है, जहां पार्टी अपना आधार बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। राज्यसभा सदस्य पाठक को आप के छत्तीसगढ़ मामलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि पंकज गुप्ता पार्टी की गोवा इकाई की अगुवाई करेंगे।
पार्टी ने मेहराज मलिक को पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई का प्रमुख बनाया है। पाठक ने कहा कि बैठक में दिल्ली में भाजपा के ‘अधूरे' वादों पर भी चर्चा हुई, जिसमें 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता और महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देना शामिल है।
इस कदम के पीछे पार्टी का मुख्य उद्देश्य अपनी स्थिति को मजबूत करना और दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद हुई हार से सबक लेना है। आप ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि आने वाले समय में पार्टी ज्यादा सजग और संगठित होकर अपनी राजनीति में प्रभावी ढंग से काम करे।