Dallewal's hunger strike: किसान नेता डल्लेवाल ने 123 दिन बाद तोड़ा अनशन, सुप्रीम कोर्ट को पंजाब सरकार ने दी जानकारी
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, नई दिल्ली, 29 मार्च
Dallewal's hunger strike: पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है और पानी ग्रहण कर लिया है। यह जानकारी पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने अदालत में दी।
26 नवंबर से कर रहे थे अनशन
डल्लेवाल 26 नवंबर 2024 से अनशन पर थे, जिसके जरिए वह किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे थे। डल्लेवाल 123 दिन तक भूखहड़ताल पर रहे। उनकी प्रमुख मांगों में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना, किसानों और कृषि मजदूरों के लिए पेंशन योजना, कृषि ऋण माफी, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 की बहाली और 2020-21 किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को मुआवजा देना शामिल है।
डल्लेवाल के अनशन को लेकर किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन अब उनके अनशन समाप्त करने की खबर से किसान आंदोलन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, डल्लेवाल के अनशन को लेकर अभी तक किसान नेताओं की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।