मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

IPL 2025 : केकेआर को मुंबई ने 116 रन पर समेटा, गेंदबाज अश्वनी कुमार ने लिए 4 विकेट

10:04 PM Mar 31, 2025 IST
featuredImage featuredImage

मुंबई, 31 मार्च (भाषा)

Advertisement

IPL 2025 : बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने आईपीएल में पदार्पण के साथ 24 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसके दम पर मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16.2 ओवर में 116 रन पर आउट कर दिया। यह इस सत्र में उसका न्यूनतम स्कोर है।

Advertisement

तेईस वर्ष के अश्वनी ने अजिंक्य रहाणे (11), रिंकू सिंह (17), मनीष पांडे (17) और आंद्रे रसेल 5) के विकेट चटकाए। दीपक चाहर ने 19 रन देकर दो विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला। अश्वनी आईपीएल में पहले ही मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए। केकेआर की शुरूआत बहुत खराब रही जब सलामी बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक (एक) और सुनील नारायण (0) पहले दो ओवर में आउट हो गए। पावरप्ले के आखिर में केकेआर का स्कोर चार विकेट पर 41 रन था।

वानखेड़े स्टेडियम की उछाल और स्विंग लेती पिच पर मुंबई के नई गेंद के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों की गलतियों का पूरा फायदा उठाया। बोल्ट ने नारायण को पहले ही ओवर में फुल लैंग्थ गेंद पर आउट किया। अगले ओवर में चाहर ने डिकॉक को मिड आफ पर अश्वनी के हाथों लपकवाया। रहाणे ने एक छक्का और एक चौका लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की, लेकिन अश्वनी ने उन्हें पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया। पंजाब के इस तेज गेंदबाज ने केकेआर कप्तान को आगे बढ़कर खेलने के लिए ललचाया और उन्होंने हवा में शॉट खेलकर डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच दे दिया।

अंगकृष रघुवंशी (26) ने विकेट के दोनों ओर चौके लगाये और अश्वनी को एक छक्का भी जड़ा। रघुवंशी भी गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पंड्या की गेंद पर नमन धीर ने डीप स्क्वेयर लेग पर उनका कैच लपका। इंपैक्ट सब के तौर पर आए पांडे को 11वें ओवर में अश्वनी ने आउट किया। वहीं दो गेंद बाद रिंकू को उन्होंने धीर के हाथों लपकवाकर केकेआर के मजबूत स्कोर तक पहुंचने के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

Advertisement
Tags :
Bowler Ashwani Kumarcricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamKolkata Knight Riderslatest newsMumbai IndiansSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार