मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गाजा में इसराइली हमलों में 55 फलस्तीनियों की मौत

05:00 AM Apr 04, 2025 IST

दीर अल-बलाह, 3 अप्रैल (एजेंसी)

Advertisement

गाजा पट्टी में रात भर हुए इसराइली हमलों में 55 लोगों की मौत हो गई। गाजा पट्टी के दक्षिणी भाग में स्थित खान यूनिस अस्पताल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को जानाकारी दी कि हमलों के बाद बच्चों और महिलाओं समेत 19 लोगों के शव खान यूनिस स्थित एक अस्पताल लाए गए हैं। वहीं, गाजा पट्टी स्थित अहली अस्पताल में 7 बच्चों समेत 21 लोगों के शव लाए गए। इसके अलावा 14 लोगों के शव नासेर अस्पताल ले जाए गए हैं, जिनमें से 9 एक ही परिवार के हैं। मृतकों में 5 बच्चे और 4 महिलाएं हैं। इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा था कि इसराइल गाजा के बड़े क्षेत्र पर कब्जा कर लेगा और फलस्तीनी क्षेत्र में एक नया सुरक्षा गलियारा स्थापित करेगा।

हंगरी ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय से हटने का किया ऐलान

बुडापेस्ट (एजेंसी) : हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान के चीफ ऑफ स्टाफ गेरगेली गुलेयास ने बयान जारी करते हुए कहा कि हंगरी युद्ध अपराध और जनसंहार के लिए दुनिया के एकमात्र स्थायी अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय से हटेगा। सरकार संवैधानिक और अंतर्राष्ट्रीय कानूनी ढांचे के अनुसार वापसी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हंगरी ने यह घोषणा ऐसे समय में की, जब इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट पहुंचे। ओरबान के नेतृत्व वाली हंगरी की सरकार ने नवंबर में नेतन्याहू को दौरे का निमंत्रण दिया था, वहीं नीदरलैंड के हेग स्थित आईसीसी ने नेतन्याहू के खिलाफ वारंट जारी किया हुआ है। नेतन्याहू के करीबी सहयोगी ओरबान ने गिरफ्तारी वारंट को ‘निंदनीय' करार दिया था। गाजा पट्टी में भी युद्ध के लिए उनके खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news