मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘अटल श्रमिक-किसान कैंटीन’ की संख्या बढ़ाकर 600 की जाएगी

05:00 AM Apr 04, 2025 IST
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को अटल कैंटीन संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी। -दैनिक ट्रिब्यून

चंडीगढ़, 3 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा के किसानों व श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। अनाज मंडियों में आने वाले किसानों व मजदूरों के अलावा अब औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को भी 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। प्रदेश की नायब सरकार ने ‘अटल श्रमिक-किसान कैंटीन’ की संख्या बढ़ाकर 600 करने का फैसला लिया है। अभी तक प्रदेश में कुल 175 कैंटीन चल रही हैं। 15 अगस्त के दिन राज्य में 200 नयी कैंटीन शुरू की जाएंगी।
बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इतना ही नहीं, अब एचएसआईआईडीसी द्वारा भी प्रदेश के सभी इंडस्िट्रयल एरिया में श्रमिकों के लिए अटल कैंटीन स्थापित की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन कैंटीनों के लिए स्थानों की पहचान करने का काम जल्द से जल्द शुरू
किया जाए।

Advertisement

 

औद्योगिक क्षेत्रों में भी खुलेंगी
सीएम ने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी प्रदेशभर में कैंटीन खोलें। सभी औद्योगिक क्षेत्रों में कैंटीन शुरू होने से श्रमिकों को सस्ता भोजन मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने निगम को प्रस्ताव दिया कि इन कैंटीनों के लिए बुनियादी ढांचे को कंपनियों की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहलों के माध्यम से विकसित किया जाए।
पोर्टल बनेगा, क्यूआर कोड से होगा भुगतान
मुख्यमंत्री ने पोर्टल स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो सके। भुगतान क्यूआर कोड के माध्यम से करने की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि सभी सब्सिडी वाली खाद्य कैंटीनों में खाद्य पदार्थों का एक समान मेनू अपनाया जाए। कैंटीनों में नाश्ता उपलब्ध कराने तथा इडली और डोसा जैसे दक्षिण भारतीय व्यंजन परोसने का सुझाव दिया।

Advertisement

Advertisement