Punjab News: ड्रग मामले में आज फिर पूर्व मंत्री मजीठिया से पूछताछ करेगी एसआईटी
संगरूर, 18 मार्च (गुरतेज सिंह प्यासा/निस)
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया 2021 ड्रग मामले में आज फिर विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश होंगे। आज भी उनसे पूछताछ की जाएगी।
कल कमेटी ने उनसे करीब 8 घंटे तक पूछताछ की, जिसके बाद मजीठिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि 18 मार्च तक जांच पूरी कर चालान पेश किया जाए।
इस बीच कल जांच कमेटी के सदस्य वरुण शर्मा ने कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया और उनके परिवार से जुड़ी कुछ फर्मों के संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के सुराग मिले हैं। उस दौरान इन फर्मों में बड़ी मात्रा में नकदी जमा की गई और विदेशी कंपनियों के साथ वित्तीय लेनदेन भी किए गए। इसने इन लेनदेन और नकदी जमा के स्रोतों पर भी सवाल उठाए हैं।
इस मामले के चार आरोपियों में से तीन विदेश में हैं और उन्हें भारत लाने और कानूनी प्रक्रिया का सामना करने के लिए 'ब्लू कॉर्नर नोटिस' सहित सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।