For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हेल्थ इंश्योरेंस में भी उतरेगी एलआईसी

06:27 AM Mar 19, 2025 IST
हेल्थ इंश्योरेंस में भी उतरेगी एलआईसी
Advertisement

मुंबई, 18 मार्च (एजेंसी)
जीवन बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी जल्द ही हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में भी उतरेगी। इसके लिए एलआईसी एक स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। एलआईसी के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने मंगलवार को कहा कि बातचीत अंतिम चरण में है और उम्मीद है कि 31 मार्च से पहले सौदे की अंतिम रूप से घोषणा हो जाएगी। मोहंती ने यहां आयोजित जीसीए25 कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि स्वास्थ्य बीमा कारोबार में शामिल होना एलआईसी के लिए स्वाभाविक विकल्प है। उन्होंने कहा कि एलआईसी लक्षित कंपनी में 51 प्रतिशत या उससे अधिक की नियंत्रक हिस्सेदारी नहीं खरीदेगी।
हालांकि, उन्होंने स्वास्थ्य बीमा कंपनी का नाम नहीं बताया। मीडिया में आई कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, एलआईसी 4000 करोड़ रुपये के सौदे में मणिपाल सिग्ना कंपनी में हिस्सेदारी लेने पर विचार कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement