मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News : आइफोन के लिए नाबालिग ने की दोस्त की हत्या, रेलवे ट्रैक पर फेंका शव, गिरफ्तार

06:41 AM Apr 03, 2025 IST
मृतक नवजोत की फाइल फोटो।

राजपुरा, 2 अप्रैल (निस)
राजपुरा में एक नाबालिग दोस्त ने आइफोन के लिए अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को हादसा दिखाने के लिए दोस्त के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। मृतक नाबालिग अपने दोस्त के साथ जन्मदिन मनाने के लिए घर से निकला था, लेकिन दोस्त ने ही उसकी हत्या कर दी।
इस सनसनीखेज घटना का खुलासा तब हुआ, जब ट्रैक पर लावारिस मिले शव की कई दिन बाद एक अप्रैल को पहचान हुई। जीआरपी के एसएचओ जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी की उम्र 16 साल से भी कम है, जिस वजह से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। आरोपी ने एक अन्य बच्चे की मदद से शव को उठाने के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंका था।
घटना के अनुसार बीती 25 मार्च की रात को राजपुरा पुलिस को रेलवे लाइन पर शव मिलने की सूचना मिली थी। शरीर दो हिस्सों में था और छाती पर भी चोटें थीं। कई दिन तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। अलीपुर अराई निवासी हरजिंदर सिंह अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने राजपुरा पुलिस थाने में गया था। उसने बताया कि 17 वर्षीय बेटा नवजोत सिंह 24 मार्च को दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए घर से गया था। अगले दिन 25 मार्च को अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार जाने की बात कहकर चला गया था। कुछ समय बाद उसे फोन कर वापस आने के लिए कहा, लेकिन नहीं लौटा। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक के नाबालिग दोस्त ने ही उसका आईफोन चुराने के इरादे से उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था।

Advertisement

तेजधार हथियार से वार कर की गई हत्या

जीआरपी राजपुरा चौकी इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि नवजोत सिंह की छाती में तेजधार हथियार से वार कर हत्या की गई और फिर उसके शव को रेलवे लाइन पर रख दिया। पास से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से शव दो टुकड़ों में कट गया। नवजोत का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना में इस्तेमाल धारदार हथियार और चोरी का मोबाइल फोन नाबालिग आरोपी से बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement