मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब के ड्राइवरों ने राजस्थान पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, चक्का जाम

06:29 AM Jan 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage

अबोहर, 14 जनवरी (निस)
पंजाब-राजस्थन के बीच सवारियां ढोने वाले विभिन्न कार और टैक्सी चालकों ने राजस्थान के पतली बैरियर पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों पर नाजायज वसूली का आरोप लगाते हुए मंगलवार को चक्का जाम कर दिया और राजस्थान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इन ड्राइवरों ने राजस्थान सरकार से इन भ्रष्ट पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
गाड़ी चालकों ने बताया कि वे पंजाब व राजस्थान जाते हैं और गाड़ियों के सभी कागज़ भी पूरे होते हैं लेकिन इसके बाद भी इस बैरियर पर नियुक्त पुलिस कर्मचारी नाजायज वसूली करते हैं। उन्होंंने बताया कि मंगलवार को पुलिस कर्मी ने एक गाड़ी रुकवाकर चालान काटने की धमकी दी। पुलिस कर्मचारी ने उससे 200 रुपए लेकर उसकी गाड़ी छोड़ दी। पुलिस कर्मचारी द्वारा पैसे लेते की वीडियो भी उनके पास है। विरोध होने पर उक्त पुलिस कर्मचारी 200 रुपए फेेंककर वहां से खिसकने लगा जिसे रोककर सभी गाड़ी चालकों ने उसका घेराव करते हुए चक्का जाम कर दिया। सभी गाड़ी चालकों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से मांग की कि नाजायज वसूली करने वाले इन पुलिस कर्मचारियों को स्थानांतरित करके इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Advertisement

Advertisement