SAD Recruitment dispute : शिरोमणि अकाली दल भर्ती विवाद : अकाल तख्त के जत्थेदार ने 28 को पंज सिंह साहिबों की बैठक बुलाई
संगरूर, 23 जनवरी (निस) : शिरोमणि अकाली दल में भर्ती को लेकर चल रहे विवाद को लेकर अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने 28 जनवरी को पांच सिंह साहिबानों की बैठक बुलाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमृतसर में अकाल तख्त साहिब पर 28 जनवरी को 11 बजे होने वाली इस बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। हालांकि इस समागम का एजेंडा अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन समझा जाता है कि अकाल तख्त साहिब द्वारा गठित सात सदस्यीय कमेटी और अकाली दल की भर्ती के अलावा जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और अन्य महत्वपूर्ण पंथक मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।
अकाल तख्त के जत्थेदार के मीडिया सलाहकार तलविंदर सिंह बुट्टर ने इस संबंध में कहा कि इस बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। लेकिन चर्चा है कि शिरोमणि अकाली दल की भर्ती को लेकर विवाद फिलहाल एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इस मामले में असंतुष्ट पार्टी नेता गुरप्रताप सिंह वडाला और अन्य नेता कई बार जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मिल चुके हैं और पत्र भी दे चुके हैं। उनकी मांग है कि 2 दिसंबर की पांच सिंह साहिबान की बैठक के फैसलों को पूरी तरह से लागू किया जाए, जिसमें शिरोमणि अकाली दल की भर्ती की निगरानी के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। उनका आरोप है कि शिरोमणि अकाली दल ने इस फैसले को नजरअंदाज कर 20 जनवरी से पार्टी का भर्ती अभियान शुरू कर दिया है। असंतुष्ट गुट से जुड़े शिरोमणि कमेटी के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल भी कल जत्थेदार से मिलने आया था और एक पत्र सौंपा था। इस पत्र में भी शिरोमणि अकाली दल पर श्री अकाल तख्त के आदेश की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा कुछ और गंभीर आरोप लगाए गए हैं और इस मामले में सुखबीर सिंह बादल तथा अन्य के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।
सिख संगठन पंथक असेंबली और पंथक समन्वय संगठन ने भी श्री अकाल तख्त के सचिवालय को कल एक पत्र भेजा और मांग की कि शिरोमणि अकाली दल की भर्ती के संबंध में अकाल तख्त के आदेश और कार्यान्वयन से संबंधित रिपोर्ट को सिख संगत में सार्वजनिक किया जाए। इस मामले में जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने भी मीडिया को स्पष्ट कर दिया है कि अकाल तख्त द्वारा जारी आदेश को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाना चाहिए।