For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आगाज़-2025 : हरजस स्कूल झड़ौदी के बच्चों ने जीता दर्शकों का दिल

04:50 AM Jan 24, 2025 IST
आगाज़ 2025   हरजस स्कूल झड़ौदी के बच्चों ने जीता दर्शकों का दिल
समराला के हरजस स्कूल झड़ौदी के छात्र बृहस्पतिवार को समारोह में प्रस्तुति के बाद।-निस
Advertisement

समराला, 23 जनवरी (निस) : हरजस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आगाज़-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षक गुरचरण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद स्कूल की कीर्तन मंडली ने कीर्तन प्रस्तुत किया। समन्वयक हरमीत कौर ने मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने हास्य, नृत्य, भांड (मिमिक्री), गिद्दा, भंगड़ा, सम्मी, लुड्डी सहित हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान की संस्कृति से संबंधित प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी हल्का इंचार्ज रुपिंदर सिंह राजा गिल, हरजिंदर सिंह भागोवाल और माछीवाड़ा नगर परिषद के प्रधान सोनू कुंदरा ने स्कूल प्रिंसिपल और पूरे स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए स्कूल की प्रिंसिपल जसविंदर कौर, प्रबंधक परमजीत सिंह और समन्वयक मास्टर सतीश कुमार को बधाई दी और छात्रों द्वारा दिखाई गई उत्कृष्ट अदाकारी की खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रसिद्ध मोटिवेटर वरुण लाम्बा और जसवंत सिंह ने कहा कि आज के कंप्यूटर युग में माता-पिता को बच्चों के साथ अधिक समय बिताना चाहिए। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों में दीपा बाबा फलाही वाले, बाबा नछत्तर सिंह हेडों बेट, सरपंच अमरीक सिंह, नंबरदार दयाल सिंह, प्रधान शिव कुमार शिवली, ब्लॉक कांग्रेस प्रधान परमिंदर तिवाड़ी, और अनेक प्रिंसिपल एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। मंच संचालन की भूमिका मास्टर सतीश कुमार ने निभाई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement