Panchang 28 March 2025: आज करें माता लक्ष्मी की पूजा, धन और वैभव में होगी वृद्धि
चंडीगढ़, 28 मार्च (ट्रिन्यू)
Panchang 28 March 2025: आज शुक्रवार को प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की पूजा करना विशेष फलदायी होता है। इससे धन और वैभव में वृद्धि होती है।
पंडित अनिल शास्त्री के अनुसार सूर्यास्त के बाद पूजा स्थान पर माता लक्ष्मी की स्थापना करें। अक्षत्, लाल गुलाब, सिंदूर, कमल, कमलगट्टा, धूप, दीप, शंख, पीली कौड़ी आदि से पूजन करें। फिर श्री लक्ष्मी चालीसा, श्रीसूक्त, कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। माता लक्ष्मी को मखाने की खीर या सफेद मिठाई का भोग लगाएं।
Panchang 28 March 2025: दिन शुक्रवार
विक्रम संवत् 2081
शक संवत 1946
राष्ट्रीय मिति चैत्र 07
सौर मास चैत्र (प्रविष्टे 15)
ऋतु बसन्त
सूर्य स्थिति उत्तरायण, उत्तर गोल
राहुकाल 10:30 पूर्वाह्न से 12:00 अपराह्न
तिथि चतुर्दशी (सायं 07:56 तक) उपरांत अमावस्या
नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद (रात्रि 10:10 तक), उपरांत उत्तराभाद्रपद
योग शुक्ल (02:07 अर्धरात्रि तक), ब्रह्म (रात्रि 10:03 तक), उपरांत ऐन्द्र योग
करण नाग (सायं 04:28 तक), उपरांत बव करण
चंद्रमा मीन राशि में संचार करेगा
विजय मुहूर्त 02:30 अपराह्न से 03:19 अपराह्न
निशिथ काल 12:03 मध्यरात्रि से 12:49 मध्यरात्रि
गोधूलि बेला 06:36 सायं से 06:59 सायं
डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।