मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेहतरीन समन्वय के साथ कार्य करें अधिकारी : कुलदीप पठानिया

08:05 AM Apr 05, 2025 IST
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया।-निस

चंबा, 4 अप्रैल (निस)
जिला योजना, विकास एवं 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा के संबंध में जिला मुख्यालय चंबा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला योजना विकास तथा 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा गैर सरकारी सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम इत्यादि सहित विकास के अन्य कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के उपरांत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए में विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास के लक्ष्यों को हासिल करने में अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी बेहतरीन समन्वय के साथ कार्य करें ताकि न्यूनतम समय अवधि में विकास के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करते हुए आमजन को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबे समय से आरंभ न हो सके विकास कार्यों के बजट को अन्य जगहों पर खर्च किया जाए ताकि सरकार द्वारा दी गई धनराशि का क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके। इसे पूर्व उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आश्वस्त किया कि बैठक में उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की शत-शत प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र चंबा के विधायक नीरज नैयर, विधानसभा क्षेत्र भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज, पूर्व प्रत्याशी चुराह यशवंत खन्ना, मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष ललित ठाकुर सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी तथा गैर सरकारी सदस्यगण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement