मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खनेरी स्थित महात्मा गांधी हॉस्पिटल में चरमराईं सुविधाएं

07:59 AM Apr 08, 2025 IST
featuredImage featuredImage
रामपुर बुशहर स्थित महात्मा गांधी हॉस्पिटल परिसर ।

प्रेम राज काश्यप/हप्र
रामपुर बुशहर, 7 अप्रैल
चार जिलों के दुर्गम क्षेत्रों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले रामपुर बुशहर के खनेरी स्थित महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर अस्पताल में तीन महीनों से रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की बैठक न होने के चलते अस्पताल प्रशासन को हॉस्पिटल की व्यवस्था चलाना मुश्किल हो गया है और इसके चलते यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं भी दम तोड़ने लगी हैं। अस्पताल पहुंचने वाले चार जिलों के हजारों मरीजों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। रामपुर बुशहर के खनेरी स्थित यह अस्पताल शिमला, किन्नौर, कुल्लू और मंडी के दुर्गम क्षेत्रों के हजारों ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवा रहा है। रोजाना करीब एक हजार मरीज बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की आस लेकर पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
अस्पताल में ट्रामा सेंटर का लोकार्पण हुए एक वर्ष बीत गया है, लेकिन अभी तक यहां पर न तो स्टाफ की तैनाती हुई है और न ही सुविधाओं में कोई सुधार हुआ है। यही नहीं अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट भी बीते कई माह से खराब पड़ा है,लेकिन उसे दुरुस्त करने के बजाय अस्पताल में निजी प्लांट के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। अस्पताल की रोगी कल्याण समिति मरीजों को बेहतर उपचार देने और अस्पताल की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में एक अहम रोल अदा करती है लेकिन तीन महीने से इसकी बैठक न होने से अस्पताल की सेवाओं को सुचारू रूप से चलाए रखना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, बीते माह रोगी कल्याण समिति की बैठक निर्धारित हुई थी, लेकिन क्षेत्रीय विधायक नंद लाल की गैर मौजूदगी के कारण बैठक दो बार स्थगित हुई। और तो और अस्पताल के शवगृह में रखा डीप फ्रीजर भी लंबे समय से खराब पड़ा है। ऐसे में किसी हादसे में या फिर किसी मरीज की मौत होने पर उनके तीमारदारों को अपने परिजन के शव रखने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी तरह अस्पताल में केवल गर्भवती महिलाओं को छोड़ अन्य सभी अल्ट्रासाउंड टेस्ट नहीं हो रहे हैं। इस कारण मरीजों को निजी मेडिकल संस्थानों में अधिक पैसे व्यय कर अल्ट्रासाउंड करवाने पड़ रहे हैं। यही नहीं अस्पताल में दवाओं, ऑर्थो इम्प्लांट, सर्जिकल उपकरण सहित अन्य सेवाएं भी बदहाल हैं। इसे लेकर रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम रामपुर बुशहर निशांत तोमर का कहना है कि जल्द ही रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित कर अस्पताल की तमाम समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement