‘ पेंशनरों को 8वें आयोग का लाभ न देना धोखा’
कैथल, 5 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक मीटिंग विद्युत सदन पिहोवा चौक पर बलबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बलबीर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 25 मार्च को वित्त विधेयक पास किया गया जिसके अनुसार 31 दिसंबर 2025 तक रिटायर होने वाले पेंशनरों को आठवें आयोग का लाभ नहीं मिलेगा। यह पेंशनरों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों और पेंशनर को डायरनेस अलाउंस 2 प्रतिशत बढ़ाया गया है। महंगाई के हिसाब से यह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। सांसदों ने अपना वेतन 24 प्रतिशत बढ़ा कर मेज थपथापा ली और कर्मचारियों को मात्र 2 प्रतिशत का लाभ दिया गया जो पेंशनरों के साथ मजाक है। वे 20 मई को देश व्यापी हड़ताल में भाग लेकर इसका जोरदार विरोध करेंगे। मीटिंग में अप्रैल महीने में जिन पेंशनरों के जन्म दिन पड़ते हैं, उनको मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बैठक में राजकुमार, सुरेश शर्मा, रमेश आर्य, पल सिंह मटौर मौजूद थे।