मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इसराना, अहर में गेहूं की आवक और खरीद में तेजी

04:21 AM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage
इसराना अनाज मंडी में उठान के अभाव में पड़ी गेहूं की बोरियां। -हप्र

पानीपत, 14 अप्रैल (हप्र)
पानीपत, बाबरपुर, मतलौडा, इसराना, समालखा व बापौली अनाज मंडियों और छिछडाना, उरलाना, नौल्था, बबैल व सनौली खरीद केंद्रों पर गेहूं की एमएसपी पर खरीद हो रही है। इसराना मंडी के अंतर्गत अहर व नौल्था गेहूं के परचेज सेंटर आते हैं। इसराना मंडी में सोमवार को 27238 क्विंटल गेहूं की आवक हुई है, जबकि अहर सैंटर पर 4465 क्विंटल गेहूं की आवक हुई। इसराना मंडी में सोमवार को हैफेड द्वारा 57796 क्विंटल और अहर में हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 21770 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई। इसराना मंडी में सोमवार तक 230222 क्विंटल और अहर सेंटर पर 27125 क्विंटल की कुल आवक हुई और उसमें से इसराना मंडी में हैफेड ने 145322 क्विंटल व वेयर हाउस ने 39685 क्विंटल और अहर सैंटर पर वेयर हाउस ने 24970 क्विंटल गेहूं की खरीद की है। हालांकि इसराना मंडी में अभी भी करीब 45215 क्विंटल और अहर सैंटर पर 2155 क्विंटल गेहूं की खरीद नहीं हो पाई है। इसराना मंडी में गेहूं का उठान धीमा चल रहा है और सोमवार को इसराना मंडी से हैफेड ने 15145 क्विंटल व वेयर हाउस ने 2165 क्विंटल का उठान किया। इसराना मंडी से अब तक हैफेड ने 47243 क्विंटल व वेयर हाउस ने 8063 क्विंटल और अहर सैंटर पर सोमवार को पहली बार 2500 क्विंटल गेहूं का उठान हुआ। इसराना मंडी में हैफेड का 98079 क्विंटल, वेयर हाउस का 31622 क्विंटल और अहर सैंटर पर वेयर हाउस का 22470 क्विंटल का उठान होना बाकि है। इसराना मंडी प्रधान जयकरण जागलान व आढतियों ने उठान में तेजी लाने की मांग की है।
गांव नौल्था के परचेज सेंटर पर अब तक नहीं आई गेहूं
इसराना मंडी के अंतगर्त आने वाला गांव नौल्था में एक ऐसा परचेज सैंटर है, जहां पर अब तक कोई भी किसान अपना गेहूं लेकर नहीं आया है। जबकि नौल्था परचेज सैंटर पर इसराना मार्केट कमेटी द्वारा लाखों रूपये खर्च करने पड़ते हैं।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement