मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानी गई मांगों को लागू करवाने के लिए 24 घंटे की भूख हड़ताल कल

04:12 AM Apr 15, 2025 IST
featuredImage featuredImage
अम्बाला शहर में सोमवार को बैठक के बाद सहमति पत्र दिखाते रोडवेज कर्मचारी यूनियन सांझा मोर्चा के नेता। -हप्र

अम्बाला शहर, 14 अप्रैल (हप्र)
रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा सांझा मोर्चा की सोमवार को वर्कशाप में बैठक हुई। बैठक में 16 अप्रैल को प्रस्तावित भूख हड़ताल में बढ़चढ़ भाग लेने के लिए यूनियन प्रतिनिधियों की ड्यूटी लगाई गई। सांझा मोर्चा नेताओं के अनुसार बैठक में निर्णय लिया गया कि भूख हड़ताल अम्बाला छावनी बस अड्डे पर 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आरंभ होगी जो अगले दिन 12 बजे महाप्रबंधक को ज्ञापन देने के बाद संपन्न होगी। बैठक में बताया गया कि पिछले साल 17 जुलाई को परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्मचारियों की अनेक मांगों पर सहमति बनी थी। जिन्हें लागू करने का भरोसा दिया गया था लेकिन मांगों के लागू करने के परिपत्र आज तक जारी नहीं किए गए हैं। इससे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा हैं। उन्होंने बताया कि परिचालक, चालक व लिपिक के वेतनमान की वेतन विसंगति दूर करके पे ग्रेड बढ़ाने, चालक व परिचालकों को रात्रि ठहराव करने व भुगतना करने के वर्तमान में जारी आदेश को वापिस लेते हुए पूर्व की भांति रात्रि ठहराव देने व भुगतान करने समेत कई अन्य मांगों पर सहमति बनी थी, जो आज तक लागू नहीं हो पाई।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement