For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में 31 करोड़ के विकास कार्यों पर मुहर

02:47 AM May 06, 2025 IST
नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में 31 करोड़ के विकास कार्यों पर मुहर
सोनीपत नगर निगम कार्यालय में सोमवार को आयोजित वित्त एवं फाइनेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते मेयर राजीव जैन।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 5 मई (हप्र) : नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में करीब 31 करोड़ रूपये के विकास कार्यों पर मुहर लगाई गई। मेयर राजीव जैन ने कहा कि इससे नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी वार्डों में सामान विकास की नीति पर अमल करते हुए हर वार्ड में विकास कार्यों की मंजूरी दी गई है।

Advertisement

इन जगहों पर लगी विकास कार्यों पर मुहर

सोमवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में मीट मार्किट के रेनोवेशन व निर्माण के लिए 66 लाख, हेम नगर व खन्ना कॉलोनी में सीवर लाइन के लिए 1.64 करोड़, राजीव कॉलोनी में गलियों के निर्माण को 1.25 करोड़, वार्ड-4 पार्कों में ओपन जिम और बच्चों के प्ले के उपकरणों 1.92 करोड़, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व चावला कॉलोनी में गलियों के निर्माण के लिए 1.14 करोड़, गांव लिबासपुर में तालाब के निर्माण के लिए 94 लाख तथा वार्ड-12 में पार्कों में ओपन जिम और बच्चों के प्ले के उपकरण के लिए 1.29 के कामों को मंजूरी दी गई।

इन गलियों में भी करोड़ों के  विकास कार्यों पर मुहर

इसी क्रम में सरदारों वाली गली 60 लाख, प्रभु नगर इंडस्ट्री एरिया में इंटरलाक्स गलियों के लिए 1.45 करोड़, 16 ब्रह्म नगर व विशाल नगर में पुरानी सीवर लाइन को बदलने के लिए 99 लाख, विकास नगर, श्याम नगर, मालवीय नगर में सीवर लाइन के काम के लिए 2.07 करोड़, सेक्टर-23 में गलियों के निर्माण के लिए 3.06 करोड़, 5 हजार स्ट्रीट लाइट्स के लिए 1.48 करोड़ तथा वाटर बूस्टर एंड सीवर डिस्पोज़ल्स की रिपेयर एवं मेंटेनेंस के लिए 67 लाख के कामों को मंजूरी प्रदान की गई।

Advertisement

बैठक में आयुक्त हर्षित कुमार, सह आयुक्त नरेश कुमार, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मदान, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत व पार्षद सुरेंद्र नैय्यर समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

मीरपुर विवि में बन रही विश्व की सबसे बड़ी यज्ञशाला : राजीव जैन

मेन लाइन से जोड़ी जाएगी कॉलोनियों की सीवर लाइन : राजीव जैन

Advertisement
Tags :
Advertisement