मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बारिश के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, अनाजमंडी में अनाज बर्बादी के कगार पर

01:52 AM May 06, 2025 IST
चरखी दादरी के अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे बारिश के कारण भीगा पड़ा अनाज।-हप्र

चरखी दादरी, 5 मई (हप्र) : लगातार बारिश के बाद अनाजमंडी में अनाज भीग रही है। बीते दिनों मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हुई बारिश व आगामी दिनों में होने वाली बारिश के बाद भी जहां मंडी प्रशासन नहीं जागा वहीं मंडियों में पड़ा करीब हजारों क्विंटल सरसों व गेहूं काअनाज खुले आसमान में बर्बादी के कगार पर है।

Advertisement

अनाजमंडी में अनाज करीब 20 फीसदी तक खराब

बारिश के कारण भी अनाजमंडी में खुले आसमान में पड़ा अनाज 20 प्रतिशत तक खराब हो गया। आढतियों का कहना है िक उठान नहीं होने से सरकार द्वारा आढ़तियों और किसानों को नुकसान हो रहा है।

अनाज उठान नहीं होने पर आढ़तियों की कार्यशैली पर सवाल

बता दें कि मौसम विभाग द्वारा बारिश होने की चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके दादरी जिला की अनाजमंडियों में खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं व सरसों का ना तो उठान किया गया और ना ही उसे ढकने के कोई पुख्ता प्रबंध किए। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मंडियों में पड़ी सरसों व गेहूं की 10 से 20 प्रतिशत तक भीगने से बर्बाद हो गई है।

Advertisement

खराब फसल वेयर हाउसों पर पहुंचने से सरकार को होगा नुकसान

मंडी के पूर्व प्रधान रामकुमार रिटोलिया व आढति विनोद गर्ग ने कहा कि उठान धीमा होने के कारण खुले में अनाज पड़ा है। बारिश के कारण कुछ अनाज खराब हुआ है जिससे आढतियों को नुकसान है। वहीं खरीद बंद करने पर आढ़तियों व किसानों को परेशानियां आ रही हैं।
रजनीश चौधरी फिर बने अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान

Advertisement
Tags :
grains in Anaj MandiWheatअनाज भीगाअनाजमंडी में अनाजआढ़तीचरखी दादरी समाचारचरखी-दादरीमंडी में भीगा गेहूं