गन्नौर का कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा : विधायक कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 3 अप्रैल (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। गन्नौर विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं क्षेत्र में लाने का प्रयास किया जाएगा। विधायक कादियान ने ग्राम पंचायत अगवानपुर में बृहस्पतिवार को पंचायत घर में 17 लाख से बने लाइब्रेरी हॉल, 15 लाख से बनी नयी चौपाल और 10 लाख से पार्क का जीर्णोद्धार होने पर उद्घाटन किया। इसके अलावा 18 लाख की लागत से बनने वाली एक और चौपाल का शिलान्यास भी किया। इससे पहले पंचायत घर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचने पर सरपंच मंजीत कुमार और ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया।
विधायक ने रास्ते में काफिला रुकवाकर की गेहूं की कटाई
विधायक देवेंद्र कादियान की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह तेज धूप में किसानों के साथ गेहूं काटते हुए नजर आ रहे है। हुआ यूं कि बृहस्पतिवार को विधायक ने बायं गांव जाते समय रास्ते में किसानों को गेहूं काटते हुए देखा। कादियान ने इस दौरान अपना काफिला रुकवाया और गाड़ी से उतर किसानों से बातचीत की। उसके बाद कादियान ने दरांती लेकर खुद गेहूं काटने शुरू कर दिए। विधायक कादियान ने किसानों को ये विश्वास दिलाया कि फसल के एक-एक दाने की खरीद करवाई जायेगी और उनको दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। विधायक ने कहा कि वो किसानों की समस्या से भली-भांति परिचित हैं, क्योंकि वह खुद किसान परिवार से है और अपने पिता के साथ खुद खेती की है।